उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए उभरते सितारे तारा चंद्र पांडेय।
बात गायक जगत की है बॉलीवुड में जहां सभी गायक गायिकाओं ने अपना कहर मचा रखा है वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के गायक पप्पू कार्की और इंदर आर्य अपना नाम पूरे देश में फैला चुके हैं। उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सामने आए उत्तराखंड के नए गायक तारा चंद्र पांडेय, इनकी मधुर आवाज़ आपको मंत्र मुग्ध कर देगी।
जल्द ही इनका गाना “माया लाए रुमाली गाठी मां” इनके ही चैनल TARA CHANDRA PANDEY OFFICIAL से लॉन्च किया जाएगा। जिसके गायक स्वयं तारा चंद्र पांडेय होंगे एवं प्रोड्यूसर प्रेम सिंह बिष्ट जी गाने के सपोर्ट में दिनेश सिंह एवं मीडिया ओहो रेडियो से संपन्न किया गया।
जल्दी ही गाना आपके सामने प्रस्तुत किया जाएगा इस गाने को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://youtube.com/channel/UCc1cnRQjBtcQwSW3k5cW4hQ