चंपावत जनपद अन्तर्गत जिला चिकित्सालय चम्पावत, उप जिला चिकित्सालय टनकपुर एवं लोहाघाट में चिकित्सकों द्वारा अवकाश पर चले जाने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों से आ रहे मरीजों को उचित उपचार मिले इसके लिए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने चिकित्सालय की सम्पूर्ण व्यवस्था को दूरस्थ करने के निर्देश सम्बन्धित चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक को दिए।
उन्होंने चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए कि चिकित्सालय से जो भी चिकित्सक अवकाश पर जा रहे हैं उनके अवकाश की सूचना सूचना विभाग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। ताकि दूरस्थ क्षेत्रों से आ रहे मरीजों को सम्बन्धित चिकित्सा विशेषज्ञ व चिकित्सक की उपस्थिति के बारे में सूचना विभाग, मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर सके। क्योंकि चिकित्सक न होने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों से आ रहे मरीजों में मानसिक आक्रोश बढ़ने की संभावना होती है साथ ही व्यय भार भी पड़ता है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवकाश पर जा रहे चिकित्सक की अनुपस्थिति में वैकल्पिक चिकित्सक की व्यवस्था करने के भी निर्देश ताकि आम जन को चिकित्सालय में बेहतर उपचार मिल सके।