देहरादून की अभा मैसी ने 5 और 6 अप्रैल 2025 को एआईपीएल ड्रीम सिटी, लुधियाना में आयोजित पंजाब रैली स्प्रिंट – ऑटोकॉस में भाग लेकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। यह रोमांचक मोटरस्पोर्ट्स प्रतियोगिता दलजीत सिंह द्वारा आयोजित की गई थी। अभा ने महिला ओपन क्लास में अपनी शानदार ड्राइविंग का प्रदर्शन करते हुए होंडा अमेज कार में रेस लगाई और दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अभा की इस उपलब्धि ने महिला रेसिंग में राज्य की पहचान को और भी मजबूती दी है। उनका यह प्रदर्शन आने वाले युवा मोटरस्पोर्ट्स प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। उनकी इस जीत से यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड की बेटियाँ हर क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयाँ छू रही हैं।