देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाग लिया वही सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी इस मौके पर मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है राज्य में हमारी सरकार है अब निकाय चुनावों में भाजपा जीतने जा रही है जिससे अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी भाजपा ने आज अलग अलग निगमों के लिए संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें विकास ही विकास है साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री में कई ऐसे काम किए है जिससे जनता खुश है उत्तराखंड देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन रहा है 26 जनवरी को उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो जाएगा।