देहरादून, 10 जनवरी- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा के अंतर्गत फुलेथ गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री जोशी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फुलेथ गांव में बनने जा रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान के साथ समन्वय बनाकर दो दिन के भीतर जमीन तलाशने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में मंत्री ने सरोना गांव में एएनएम स्टाफ कर्मी की कमी को दूर कर सरोना गांव में एएनएम की पूर्ति के भी निर्देश दिए। मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय में स्टाफ की कमी शीघ्र दूर करने के डीजी हेल्थ को निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोरोना से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह, निदेशक एमएच डॉ भारती राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज उप्रेती, चिकित्साधिकारी डॉ पीएस रावत, ग्राम प्रधान जय कृष्ण ममगाई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।