कृषकों के उपयोग के लिए दी जाने वाली नीम कोटेड यूरिया की कालाबाजारी एवं इसके प्लाईवुड फैक्ट्रियों में उपयोग की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसडीएम और मुख्य कृषि अधिकारी ने सोमवार को सिडकुल स्थित प्लाईवुड कंपनियों में औचक छापेमारी कर वहां प्रयोग की जा रही यूरिया के सेंपल लिये। सेंपलों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
एसडीएम ने कहा कि जांच में नीम कोटेड यूरिया होने की पुष्टि हुई तो संम्ंबधित कंपनियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।बता दें नीम कोटेड यूरिया की आपूर्ति कृषिकों के लिए की जाती है। इसका उपयोग कई प्लाईवुड फैक्ट्रियों में किये जाने की शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी, प्रत्यूष कुमार सिंह रुद्रपुर एवं मुख्य कृषि अधिकारी, उधमसिंहनगर ने ग्रीन पैनल इण्डस्ट्रीज लि०, अर्चिड प्लाई इण्डस्ट्रीज लि० एवं रामा प्लाई लि० तथा सिरडी इण्डस्ट्रीज लि0 में आकस्मिक रूप से छापेमारी की। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। संयुक्त टीम ने कृषकों के उपयोग हेतु आपूर्तित नीम कोटेट यूरिया एवं इण्डस्ट्रीज के उपयोग की यूरिया की जाँच की गयी।कृषकों के उपयोग हेतु नीम कोटेड यूरिया अथवा इण्डस्ट्रीज उपयोग की यूरिया की जॉच हेतु ग्रीन पैनल इण्डस्ट्रीज लि0 एवं अर्चिंट प्लाई इण्डस्ट्रीज लि0 में टैक्निकल ग्रेड ( इण्डस्ट्रीयल उपयोग) की भण्डारित टैक्निकल ग्रेड यूरिया का सेंपल जांच के लिए लिया गया। नमूनों को परीक्षण हेतु सम्बन्धित प्रयोगशाला को भेजा गया है। एसडीएम ने कहा कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सभी कंपनियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा इण्डस्ट्रीज उपयोग की यूरिया का ही प्रयोग किया जाय।