देहरादून- उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अभी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के दूर-दूर तक कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में घने कोहरे का और शहीद दिवस का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक तीन पहाड़ी जिले चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ की ऊंचाई वाले इलाकों में 11 जनवरी तक हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। हालांकि इसका कोई खास असर नहीं दिखाई देगा। 12 जनवरी से जरूर अच्छी बारिश हो सकती है जानकारों के अनुसार जोशीमठ में बारिश होने से पूर्व साहब की दिक्कत भी बढ़ सकती है। उधर रविवार को मैदानी इलाकों में घने कोहरे और ठंड ने लोगों को परेशान किया रुड़की और पंतनगर का तापमान न्यूनतम 10 डिग्री तक पहुंच गया।