पंजाब के मोहाली जनपद में स्थित कुमाऊं कांलोनी नयागांव से लापता हुई बुजुर्ग महिला 26 दिसंबर को अपने प्राथमिक स्थान दन्या, अल्मोड़ा से पंजाब स्थित नयागांव अपने जमाई गिरीश भट्ट के घर पहुंची।
गौरतलब है कि 28 दिसंबर शाम को लगभग 04:00 बजे घर से बाहर निकली और कही गुम हो गई। परिवार वालो ने जनहित में सूचना जारी करते हुए कहा कि अगर किसी सज्जन को यह कही दिखे तो 9872339542 नम्बर पर सम्पर्क करें।