उत्तराखंड प्रवासी समाज को एक मंच पर आकर काम करना चाइये ऐसा भगतसिंह रावत ने आव्हान किया |
मुंबई, महाराष्ट्र में रह रहे उत्तराखंड प्रवाशियो ने अपने अपने निवास स्थान के नजदीक रहने वाले प्रवासियों को लेकर हर जगह संश्थाओ का गठन कर सामाजिक कार्य करने का निर्णय ले रखा हैं | उसी प्रकार सबने जगह जगह खेल के ऑर्गनाइजेशन बना रखे हैं और वो अपने अपने तरिके से खेल करवाते हैं |
अगर सब कुछ जोड़ कर एक सार देखा जाये तो हम आज भी अलग थलक हैं। …क्यों?
उत्तराखंड प्रवासी समाज को संगठित करने का काम करूंगा : भगतसिंह रावत ने कहा कि बद्री-केदार, माँ नंदादेवी, गोल्ज्यू देवता की कृपा से नवी मुंबई, श्री बद्रीनाथ मंदिर, वसई इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। समाज की इस इमारत से सभी के काम काम होंगे। जो हमारे लिए गौरव की बात है। भाजपा, वार्ड अध्यक्ष व् देव भूमि एकता मंडल के सोसल मीडिया प्रभारी भगतसिंह रावत ने कहा कि राजनीति से परे हटकर मैं समाज को संगठित करने का काम करूंगा। समाज विचार और मंथन करेगा, तब किसी का समर्थन करेगा। संगठन में शक्ति है, इसका अहसास कराना पड़ेगा। मैं समाज के लिए अपना प्रर्याप्त समय दूंगा। आपका सहयोग व आशीर्वाद मुझे अवश्य मिलते रहना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ेगा।
यह भी देखे….तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे कई मोटरसाइकिल सवारों को कुचला।
उत्तराखंड प्रवासी समाज को नई दिशा देने का है समय : समाज के भगतसिंह रावत ने कहा कि समाज को नई दिशा देने का समय आ गया है। हम संगठित होकर काम करें।