धर्मनगरी हरिद्वार में एक शिक्षक ने गुरु शिष्य की परंपरा को तार-तार कर दिया। हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में स्थित भल्ला कॉलेज के एक शिक्षक सुनील कुमार द्वारा छात्राओं का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किए जाने के सम्बन्ध में कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा हरिद्वार कोतवाली में शिकायत दी गई थी। शिकायत की जांच नगर निगम आयुक्त के माध्यम से कराए जाने पर आरोपी शिक्षक को निलंबित किया गया व सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से शिक्षक फरार था। छात्राओं से जुड़े प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी शिक्षक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है कि कुछ दिन पूर्व भल्ला कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी गई थी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तुरंत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। शिक्षक को अपने बयान देने के लिए बुलाया गया मगर शिक्षक अपने बयान देने नहीं पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में शिक्षक के घर नोटिस भी चस्पा किया मगर शिक्षक फरार हो गया। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी शिक्षक सहारनपुर में अपनी बहन के घर छुपा है तुरंत एक टीम का गठन किया गया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।