दून विहार / देहरादून
74/1 दून बिहार में एक मुस्लिम द्वारा परचून की दुकान खोल रखी है जो रात में लगभग 1:00 बजे तक संचालित की जाती है पहले भी यह शिकायत संबंधित चौकी को की गई है जहां पर आसपास के लोगों ने बताया की उक्त दुकानदार के यहां रात-रात तक लड़कियों का आना एवं नशे का व्यवहार हो रहा है।
संबंधित चौकी द्वारा कोई सख्त प्रारूप ना अपनाने से बहुत से लड़कियों, लड़को के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है