The Chief Development Officer today inspected the ground race course of Shri Guru Nanak Public Women’s Inter College, Dehradun under Uttarakhand State Rural Livelihood Mission. See full news.
देहरादून दिनांक 10 अक्टूबर 2022 –मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने आज उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत श्री गुरूनानक पब्लिक महिला इण्टर कालेज, देहरादून के ग्राउण्ड, बन्नू कालोनी, रेसकोर्स में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सरस मेला-2022 में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने हेतु नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। यद्यपि मेला प्रांगण में आगन्तुकों के उपयोग के लिये शौचालय निर्मित करवाये गये हैं किन्तु महिलाओं/पुरूषों के उपयोग हेतु तैयार शौचालयों के मध्य दूरी अधिक किये जाने हेतु सम्बन्धित सीनेटरी इन्सपेक्टर, नगर निगम को निर्देश दिये गये। भोजन हेतु तैयार मेन्यू में प्रत्येक दिन अलग-अलग भोजन तैयार करवाया जा रहा है। पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध थी, तथापि व्यवस्था को सुचारू बनाये रखे जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस दौरान विभिन्न स्टाॅलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।