देहरादून, 26 सितम्बर । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज भाजपा द्वारा आयोजित प्रो – प्लेनेट पीपल के तहत मसूरी मण्डल में बूथ संख्या 125 बिलासपुर कांडली के जूनियर हाई स्कूल में पीपल के पौध का रोपण किया।
इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रो-प्लेनेट पीपल एक ऐसा मूवमेंट है जो क्लाइमेट चैलेंज से निपटने के लिए हर समुदाय को हर व्यक्ति को क्लाइमेट रिस्पांसिबिलिटी से जोड़ता है। मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों से आग्रह है कि अपनी जीवनशैली में बदलाव कर अपने आस पास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण अवश्य करें और उसे स्वच्छ एवं सुरक्षित रखें।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा वंदना बिष्ट, मंजू देउपा, गिरीश उनियाल, प्रधान लव कुमार, संदीप कुमार, नवीन उनियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।