Minister Joshi inspecting the damage caused by late night rain in Bilaspur Kandli Sainik Colony
देहरादून, 23 सितंबर – मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून स्थित बिलासपुर कांडली सैनिक कॉलोनी में देर रात हुई बारिश से पुस्ता ढहने से तीन से चार मकान खतरे की जद में आ गए । वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी के अंतर्गत विधानसभा के अंतर्गत देहरादून के बिलासपुर कांडली सैनिक कॉलोनी घंगोड़ा बीरपुर पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अधिकारियों के साथ सैनिक कालोनी में देर रात हुई बारिश से क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया। मौका मुआयना कर मंत्री जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वही मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बरसात के पानी की निकासी ना होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही मंत्री जोशी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क के दोनों तरफ नालियां बनाई जाए, जिससे निकट भविष्य काल में बरसात के पानी से आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। वही मंत्री जोशी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिनके मकानों में दरारें पड़ी है उन्हे तत्काल आकलन कर अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराया जाए।
इसके अलावा मंत्री जोशी ने बिलासपुर कांडली सैनिक कॉलोनी में बने पुल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को पुल की मरम्मत के भी निर्देश दिए। वहीं मंत्री जोशी ने कहा कि आम जनता की सेवा करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा कर्तव्य है, इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है।
इस अवसर पर एडीएम के.के.मिश्रा, तहसीलदार रोहन रांगड, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग के अधिकारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।