जागेश्वर :- जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र मंडल धौलादेवी ध्याड़ी न्याय पंचायत के ग्राम बसोली, मकड़ाऊ, बालीखेत, भेंटा बडौली में जन सम्पर्क कर, गांवों की जन समस्याओं से अवगत हुआ व जन समस्यायों का निदान किया।
- साथ ही सभी ग्राम सभाओं में विकास कार्य हेतु 2-2 लाख रुपए विधायक निधि की घोषणा की।
इस दौरान साथ में क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधिगण व सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।