देहरादून, 01 दिसम्बर। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से आज उनके शासकीय आवास पर बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अधिवक्ताओं के चैम्बरों हेतु भूमि आवंटन और सरकार द्वारा चैम्बरों के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा।
पदाधिकारियों ने मंत्री गणेश जोशी से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्रकरण पर जल्द आवश्यक कार्रवाई करेगी।
इस अवसर पर रंजन सोलंकी, वी. के. खुराना,अमृत कौर, जयदीप, भावना चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।








