नई दिल्ली/देहरादून। स्टार क्रॉस फिट जिम की खिलाड़ी रश्मि भट्ट ने पावरलिफ्टिंग इंडिया (पीआई) द्वारा आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 किलोग्राम वेट कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित की गई, जिसे दिल्ली स्टेट पावरलिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से एक्सपो वैली और प्रो क्लासिक एक्सपो द्वारा प्रायोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि पावरलिफ्टिंग इंडिया संगठन का संबद्धता युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय ओलंपिक संघ से है।
रश्मि भट्ट ने डेडलिफ्ट में अपने पहले प्रयास में 115 किलोग्राम, दूसरे प्रयास में 120 किलोग्राम सफलतापूर्वक उठाया, जबकि तीसरे प्रयास में उन्होंने 127.5 किलोग्राम का चुनौतीपूर्ण प्रयास किया, जो हल्के झटके के कारण असफल घोषित हुआ। इसके बावजूद, 120 किलोग्राम के सफल प्रयास के आधार पर रश्मि ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
रश्मि की इस उपलब्धि से स्टार क्रॉस फिट जिम में खुशी की लहर है। जिम के प्रशिक्षक विशाल वर्मा ने देवभूमि समीक्षा से बातचीत करते हुए कहा कि यह जीत रश्मि के कड़े परिश्रम, अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। साथ ही, यह जिम द्वारा समय-समय पर आयोजित प्रतियोगिताओं और खिलाड़ियों के मनोबलवर्धन की नीति का भी फल है।

यह उपलब्धि न केवल देहरादून और उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है, बल्कि महिलाओं में फिटनेस और पावरलिफ्टिंग के प्रति बढ़ती रुचि का भी प्रेरक उदाहरण है।









