अल्मोड़ा, 20 जुलाई। पंचायती चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को प्रस्तावित है, और इसके मद्देनज़र ग्राम सभा नैनोली में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है। ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी राधा बिष्ट के समर्थन में आज गांव की महिलाओं ने घर-घर जाकर प्रचार किया और मतदाताओं से अनाज की बाली चुनाव चिन्ह पर मतदान की अपील की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं ने लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए 24 जुलाई को अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने राधा बिष्ट को एक कर्मठ, विकासोन्मुखी और जमीनी जुड़ाव रखने वाली उम्मीदवार बताते हुए उनके समर्थन की अपील की।

इस अवसर पर देवभूमि समीक्षा से बातचीत में राधा बिष्ट ने कहा, “मैं यह चुनाव किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि गांव में समग्र विकास और नवाचार लाने के उद्देश्य से लड़ रही हूं। हमारा लक्ष्य है कि नैनोली के हर परिवार को खेती, बागवानी और डेयरी उद्योग से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अवसर मिला, तो वे पारदर्शी, सहभागी और विकासोन्मुखी पंचायत व्यवस्था को मजबूत करेंगी।
इस दौरान पूजा जोशी, कमला देवी, शांति देवी, आशा देवी, हेमुली देवी, बसन्ती जोशी समेत अनेकों महिलायें मौजूद रही।