देहरादून, 31 अगस्त। आज न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में 127/ प्रादेशिक सेना पर्यावरण गढ़वाल राइफल के कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की।
इस दौरान कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को पर्यावरण संरक्षण आर्मी की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि इकोलॉजिकल टास्क फोर्स के गठन 1 दिसंबर 1982 से लेकर अभी तक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। और अभी तक फोर्स द्वारा 20 हजार हेक्टियर भूमि पर 1.98 करोड़ प्लांटेशन किया गया है। कर्नल रोहित श्रीवास्तव ने मंत्री गणेश जोशी ने अनुरोध करते हुए कहा कि सिंचाई संसाधनों एवं परिवहन की कमी के कारण इस इकाई की दक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कर्नल रोहित श्रीवास्तव को आश्वासन देते हुए कहा कि फोर्स को संसाधनों की आ रही समस्या की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024