देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल के नेतृत्व में देहरादून महानगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया जिसमें उनके द्वारा नगर निगम के द्वारा व्यापारियों पर पंजीकरण शुल्क एवं लाइसेंस शुल्क लगाए जाने के प्रावधान को संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से उस पर कार्रवाई की गई इस संबंध में प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल के नेतृत्व में व्यापारिक संगठनों ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुष्प भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया गया।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद, गोयल,विनय गोयल, विवेक अग्रवाल, अजय गुप्ता, राजकुमार रैखी, राजकुमार दीवान, विशालजी ,महावीर जैन,सुनील जी, गोपाल अग्रवाल, विवेक सिंघल, अजय गर्ग, कमलजीत शर्मा, विनय कोहली ,पंकज शर्मा, निवर्तमान पार्षद भूपेन्द्र कठैत एवं संजीव विज आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।