देहरादून – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गढ़ीकैंट में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाते हुए बाबा साहेब आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि वे एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष के रूप में डॉ. अंबेडकर ने सभी नागरिकों के लिए न्याय, समानता और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि संविधान सभा में उनके योगदान ने एक लोकतांत्रिक और समावेशी भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि डॉ.भीम राव अंबेडकर ने अपने विचारों से कभी समझौता नहीं किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महापरिनिर्वाण दिवस उनके असाधारण योगदान का सम्मान करने तथा एक न्यायपूर्ण एवं समतामूलक समाज के उनके दृष्टिकोण पर विचार करने का दिन है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज उनके कार्यकाल में बाबा साहेब को जो सम्मान मिला है, वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलना और उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारने का आव्हान भी किया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, अतुल गोयल, अनुज कौशल, मनोज क्षेत्री, ओमप्रकाश बावड़ी, भावना चौधरी, पासौ राज, अजीत सिंह, जितेन्द्र रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।