देहरादून 04 दिसंबर 2024 । कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी देहरादून के साथ विभिन्न विषयों को लेकर वार्ता की। इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शासकीय आवास पर हुई वार्ता में डॉ अग्रवाल ने देहरादून महानगर की सफाई व्यवस्था को लेकर जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त कर्मचारी तथा नियमित सफाई होना व कीटनाशक दावों का छिड़काव किया जा रहा है।
डॉ अग्रवाल ने शीशम बाड़ा में मूल कूड़ा हटाने तथा नियमित डाले जा रहे कूड़े की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शीशम बाड़ा से मूल कूड़ा को हटाने के कार्य में तेजी लाई जाए।
डॉ अग्रवाल ने नगर निगम देहरादून द्वारा गांधी पार्क के समीप बनाई जा रही पार्किंग की भी जानकारी ली। जिस पर डीएम द्वारा बताया गया कि दो हाइड्रोलिक पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है तथा 10 चार्जिंग पॉइंट किया जा रहे हैं। यह कार्य पीपीपी मोड से किए जाएंगे।
डॉ अग्रवाल ने ऋषिकेश नगर निगम के प्रशासक के रूप में तैनात डीएम से प्रस्तावित पार्किंग व कूड़ा हटाने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।