देहरादून: 4 दिसंबर। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम में शीतकालीन ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से वर्चुअल बैठक के माध्यम से बातचीत की तथा धामों की सुरक्षा, मौसम की स्थिति, कर्मियों के आवास, खान-पान, स्वास्थ्य विद्युत, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, अलाव व्यवस्था के बावत कर्मचारियों ने मुख्य कार्याधिकारी को जानकारी सांझा की।
उन्होंने केदार धाम में तैनात कर्मियों राजेंद्र पंवार, विनोद रौतेला तथा श्री बदरीनाथ धाम में तैनात दर्शन कोटवाल, मोहन सिंह राणा,प्रेम भंडारी, दिनेश रावतआदि से वर्चुअल बातचीत की।
श्री तृतीय केदार तुंगनाथ में प्रबंधक बलबीर सिंह नेगी,दिलवर नेगी दिलीप नेगी, उम्मेद नेगी से बातचीत की। कर्मियों ने बताया की धामों सब कुछ व्यवस्थित है तथा मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी जवान तैनात हैं।
इसके अलावा मुख्य कार्याधिकारी ने श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, योग बदरी पांडुकेश्वर तथा पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से शीतकालीन पूजाओं की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर देहरादून कार्यालय में अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी सहायक अभियंता गिरीश देवली सहायक अभियंता विपिन तिवारी, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल ,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, जेई गिरीश रावत लेखाकार भूपेंद्र रावत, मनोज शुक्ला मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, अतुल डिमरी,कुलदीप नेगी आदि मौजूद रहे।