International yoga day : इस विशेष दिवस को मनाने की शुरूआत सबसे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narender Modi) ने की थी | योग परंपरा और योग दिवस को मनाने की पहली शुरूआत हमारे देश भारत से हुई थी, तभी से प्रत्येक साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है।
कब हुई थी International yoga day की शुरूआत।
International yoga day इस विशेष दिवस को मनाने की शुरूवात भारत से हुई थी परन्तु 2015 से यह प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। जिसको भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narender Modi) ने सबसे पहले 2014 की संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौर महासभा के समक्ष अपना प्रस्ताव अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को लेकर रखा जिस पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सहमति जताते हुए मुहर लगाई और तभी से प्रत्येक वर्ष 21 जून को यह दिवस मनाया जाता है। इसके साथ ही दुनिया ने पहली बार 21 जून 2015 को को मनाया।
क्या है International yoga day 2024 Theme
International yoga day 2024 Theme : प्रत्येक साल योग दिवस (International yoga day) पर एक खास थीम तय की जाती है। जिस के क्रम में इस बार की है ‘‘खुद व समाज’’ को केन्द्र में रखकर बनाई गई है। International yoga day 2024 की Theme की थीम है-‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ (Yoga For self and society) 2024 की यह थीम समाज और स्वयं को योग से जोड़ने का थीम निर्धारित किया गया है।
इस बार International yoga day भारत समेत विश्व के 190 देशों में यह मनाया जाने वाला है जो भारत के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए एक गौरव का पल होगा।
यह भी पढ़ेः नैतिक शिक्षा लघु कहानियाँ (10 + Moral Short Stories In Hindi)