Padamshree, Dronacharya and Arjuna Awardee (Shooting) Shri Jaspal Rana inspected Maharana Pratap Sports College, shooting range, multipurpose hall and other sports grounds and sports halls being constructed under 38th National Games.
देहरादून 15 जुलाई, आज पदमश्री, द्रोणाचार्य एवं अर्जुन पुरस्कार (शूटिंग) प्राप्त श्री जसपाल राणा, द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून परिसर में आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत निर्माण किये जा रहे शूटिंग रेंज, मल्टीपरपजहॉल तथा अन्य खेल मैदानों व क्रीड़ा हॉलों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा निर्माणाधीन क्रीड़ा भवनों व खेल मैदानों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर व निर्माण में उच्च गुणवत्ता युक्त बनाये जाने का सुझाव दिया गया। जिससे उत्तराखण्ड राज्य में खेलों हेतु विकसित की जा रही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधायें उपलब्ध होने पर प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों द्वारा पदक प्राप्त करने पर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकगें।
इस अवसर पर डा० धर्मेन्द्र भट्ट, संयुक्त निदेशक, खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड तथा परियोजना प्रबन्धक उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम (खेल इकाई) एंव अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।