Table of Contents
भारत में 1 KV Solar Panel Price है?
1kW ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम जो 2 – 3 BHK घरों के लिए बनाया गया है जहाँ पानी के मोटर (Surface Pump / Submersible Pumps) और एयर कंडीशनर (Air Conditioner) छोड़कर सारे उपकरण जैसे कि पंखा, कूलर, टीवी, फ्रिज, लाइट्स, कम्प्यूटर, लैपटॉप, वाशिंग मशीन इत्यादि (Fans, Cooler, Lights, TV, Fridge, Laptop, Mobile Charging, Internet Router) लगभग 3-4 घंटे तक चल सकता है। इसमें 375Watt का 3 सोलर पैनल (No. of Solar Panels = 3), 150Ah की 2 सोलर बैटरी (No. of Solar Battery = 2), 1100VA का सोलर इन्वर्टर (Capacity of Solar Inverter = 1100VA), 3 पैनल स्टैंड (Mounting Structure = 1kW) और 15 मीटर 6 mm. 2 फेज DC Wire मिलता है। (solar panel for home 1kw price in india) 1kW सोलर सिस्टम का प्राइस (1 KV Solar Panel Price) लगभग Rs. 95,000 है। इस प्राइस में सोलर प्रोडक्ट्स आपके घर पर पंहुचा कर इनस्टॉल (Solar Panel Installation) भी किया जाता है। आज हम जानेंगे की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को भारत सरकार अथवा मोदी सरकार ने किस प्रकार से लांच किया है और इस योजना में भारत सरकार ने क्या लक्ष्य निर्धारित किये हैं? भारत सरकार ने इस योजना के माध्यम से कितने करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है और यह भारत के कैसे शून्य कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश बनाने के लक्ष्यों को पूरा करेगा।
Pradhan Mantri Solar Panel Yojana 2024 क्या है?
देश के 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली (Free Electricity) देने के लिए हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt) द्वारा पीएम सूर्यघर योजना (PM Surya Ghar Yojana) लांच की है। इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राहक को माह में 300 यूनिट बिजली मुक्त में मिलने जा रही है। इस योजना पर भारत सरकार/ केन्द्र की मोदी सरकार 75 हजार करोड़ रूपये खर्च करने जा रही है। आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं और केन्द्र सरकार की इस बेहतरीन योजना का जल्द से जल्द लाभ लेने के लिए बस आपको हमारे द्वारा नीचे दिये गये निर्देर्शों को फॉलो करना है।
300 यूनिट बिजली के साथ मिलेगी सब्सिडी भी!
PM Free Bijli scheme के तहत आवेदन करना बेहद ही आसान है बस आपको करना क्या है कि आपको pmsuryaghar.org.in पर लॉग इन करना है। आवेदन का बाद कुछ ही दिनों में आपको इस योजना का लाभ मिलता है और सब्सिडी सीधा डीबीटी के माध्यम से आपके रजिस्टर बैंक खाते में प्राप्त हो जाती है।
PM Surya Ghar Yojana का लाभ किसको मिलेगा?
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narender Modi) ने राम मन्दिर, अयोध्या (Ram Mandir) उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 के शुभ दिन गई एक योजना की शुरूआत की है जिसके अंतर्गत समस्त गरीब व माध्यम वर्गीय परिवारों सालाना वार्षीक आय 2 लाख से कम के घरों की छत पर 75000 करोड़ की लागत के सोलर पैनल (Solar Panel) लगाए जाएंगे। इस योजना से करोड़ों लोगों के बिजली बिल मे कमी आएगी व लोग ग्रीन एनर्जी (Green energy) का फायदा ले पाएंगे। योजना के शुरुआत मे 1 करोड़ लोगो को PM Surya Ghar Yojana से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही साथ इस योजना का लक्ष्य ग्रीन एनर्जी (Green energy) को बढ़ावा देने भी है जिससे की देश में हरित एनर्जी को बल मिलेगा और भारत के कुछ कार्बन उत्सर्जन (Carbon Emission of India) में कमी आएगी।
PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन कैसे करें।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी द्वारा 22 जनवरी 2024 को योजना की शुभारंभ किया गया। जिसके संबंध में विभाग द्वारा विस्तृत प्रारूप तैयार कर विभाग की आधिकारकि साइट पर 13 फरवरी 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। के लिए आवेदन आप निम्न कथनों व निर्देशों में चलकर कर सकते हैं।
ऐसे घर बैठे करें रजिस्ट्रेशन :
- सबसे पहले विभाग की आधिकारिक साइट pmsuryaghar.org.in पर जाएं और अप्लाई अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर (Apply For Rooftop Solar) पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके राज्य (State Name) और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें, फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
- अब नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करना होता है और इसके बाद नया फॉर्म खुलेगा और इसमें दिए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें।
- फॉर्म भरने की इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे, जो आप अपनी सहुलियत से चुन सकते हैं।
- अब यदि आपकी छत पर सोलर पैनल इंस्टालेशन हो गया है तो अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डीटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
- अब आपके घर पर नेट मीटर इंस्टॉल होने और DISCOM की ओर से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
- कमीशनिंग सर्टिफिकेटे जारी होने के बाद पोर्टल के जरिए बैंक अकाउंट डीटेल और कैंसिल चेक जमा करना होगा और आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी आ जाएगी।
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद आप इस योजना का लाभ ले रहे होंगे और अब आवका बिजली का बिल लगभग ना के बराबर आएगा।
PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?
PM Surya Ghar Yojana के लिए online आवेदन 13 फरवरी 2024 मे शुरू हो चुके हैं।
PM Surya Ghar Yojana की घोषणा कब की गई?
PM Surya Ghar Yojana की घोषणा 22 जनवरी 2024 को नरेंद्र मोदी द्वारा की गई।
PM Surya Ghar Yojana की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?
PM Surya Ghar Yojana की आधिकारिक वेबसाईट www.pmsuryaghar.gov.in है।
PM Surya Ghar Yojana योजना क्या है?
PM Surya Ghar Yojana भारत के 1 करोड़ घरों मे रुफ टॉप सोलर पैनल लगाने की योजना है जिसके घोषणा नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2024 को की है।
PM Surya Ghar Yojana का लाभ किसे मिलेगा?
PM Surya Ghar Yojana का लाभ गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा।