Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ has selected 04 villages of his parliamentary constituency for Sansad Adarsh Gram Yojana.
देहरादून 09 जुलाई- माननीय सांसद हरिद्वार श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के द्वितीय चरण ( 2019-2024) के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के 04 गांवों का चयन किया है । माननीय सांसद ने चयनित ग्रामों की सूची प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी देहरादून/ हरिद्वार को चयनित ग्राम पंचायतों को सांसद आदर्श ग्राम योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।
माननीय सांसद द्वारा चयनित 04 ग्रामों में ग्राम पंचायत मारखम ग्रान्ट विधानसभा डोईवाला, ग्राम पंचायत खदरी खड़क माफ विधानसभा ऋषिकेश, ग्राम पंचायत दौलतपुर विधानसभा कलियर एवं ग्राम पंचायत औरंगाबाद विधानसभा रानीपुर शामिल हैं।