ऋषिकेश। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने चन्द्रेश्वर नगर स्थित वार्ड संख्या तीन के राष्ट्रीय वीर सोहेलदेव महाराजा पार्क का औचक निरीक्षण किया।
मंगलवार को पार्क के निरीक्षण के दौरान निर्माण में गुणवत्ता की कमी के साथ कार्य अवधि पूर्ण होने के बावजूद आधे अधूरे निर्माण कार्य को देख महापौर का पारा चढ़ गया।
उन्होंने तत्काल मौके पर सम्बंधित ठेकेदार को तलब कर उनको एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का स्पष्ट अलटीमेटम देते हुए कहा कि वह निर्माण में हीलहवाली किसी सूरतेहाल में बर्दाश्त नही करेंगी।इस संदर्भ में महापौर ने अधिशासी अभियंता को भी आदेशित किया कि पार्क में किस प्रकार सौंदर्यीकरण का करार हुआ है उसपर नजर रखें।एक सप्ताह में पार्क में निर्माण कार्य पूर्ण होने अथवा नही होने की रिपोर्ट उन्हें दे।
मौके पर पहुंचे क्षेत्रवासियों द्वारा रखी गई समस्याओं को भी महापौर ने बेहद गंभीरतापूर्वक ना सिर्फ सुना बल्कि तत्काल अधिकारियों के फोन खड़का कर अधिकांश समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण भी करा दिया। इस दौरान स्थानीय पार्षद प्रियंका यादव, संजय राजभर, सुजीत यादव, सुभाष ठठेरा, पीयूष गुप्ता, उमाशंकर, नीरज सिंह दिवाकर मिश्रा, नानपुर शर्मा, विनोद मिश्रा, अरविंद राजभर, सोनू शाह, संजीव कुमार, राजेश राजभर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मोजूद रहे।