बागेश्वर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजीव कुमार खुल्बे के मार्गदर्शन पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार, बागेश्वर में वरिष्ठ नागरिकों सम्बन्धी कानूनों व योजनाओं की जानकारी देने के लिए वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेन्द्र सिंह द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लाभार्थ योजनाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु बने कानूनों से सम्बन्धित जानकारी दी गई।
उन्होंने उपस्थित लोगों को पारिवारिक मूल्यों व बड़े-बुजुर्गों के प्रति आदर, सत्कार संबंधी संस्कारों से अवगत कराया गया तथा युवाओं को अपने बड़े-बुजुर्गों का आदर करने व निशक्ता के कारण उनकी कमजोरी में उनकी सहायता करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने द्वारा हिन्दु दत्तक एवं भरण पोषण अधिनियम से सम्बन्धित विषय पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए तथा वरिष्ठ नागरिकों को आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता गोविन्द सिंह भण्डारी, दलीप खेतवाल, अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास अन्य वरिष्ठ नागरिक एवं युवा उपस्थित रहें।