देहरादून एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस। थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत विगत 24 अगस्त रात्रि के समय चीता कर्मचारी को गस्त के दौरान जौलीग्रान्ट क्षेत्र मे एक विक्षिप्त युवक घूमता हुआ मिला, जो कुछ भी बताने मे असमर्थ था। काफी पूछताछ करने के उपरान्त उक्त विक्षिप्त व्यक्ति के सम्बन्ध मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तुरन्त गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए निजि तन्त्र सक्रिय कर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त व्यक्ति के सम्बन्ध मे निवास स्थान ग्राम-हज्जुडीह पोस्ट कासिमपुर जिला भागलपुर बिहार का होना ज्ञात हुआ।
उक्त क्रम मे निजि स्त्रोत से व्यक्ति के परिवारजनो का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट द्वारा सम्पर्क कर चौकी जौलीग्रान्ट बुलाकर व्यक्ति को उसके परिवारजन के सपुर्द किया गया। उक्त विक्षिप्त व्यक्ति को डोईवाला पुलिस द्वारा मात्र 03 घन्टे की अल्पावधि मे परिवारजनो को सौंपा गया। जिस पर उक्त व्यक्ति के परिवारजनो द्वारा डोईवाला, देहरादून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।