- People are upset due to no electricity in Haridwar since 2 days, even UPCL is not able to take action
Haridwar News :- हरिद्वार में बिजली से परेशान स्थानीय लोगों ने देव भूमि समीक्षा से बात करते हुए बताया कि हरिद्वार में स्थित शिवपुरी कॉलोनी के पास कावड़ियों के ट्रक बिजली के तारों में फस गया। जिसके कारण ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया जिसके कारण पिछले 2 दिनों से हरिद्वार शिवपुरी कॉलोनी में बिजली नहीं है।
जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं लोगों का कहना है कि UPCL को समस्या बताई गई लेकिन कावड़ियों की काफी तादाद होने के कारण बिजली विभाग भी कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।