Immediately after the election, the budget session of the assembly in Gairsain, know what things the Speaker said.
देहरादून। गैरसैंण में 7 जून से विधानसभा सत्र होगा। इसी सत्र में धामी सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। इसके साथ आर्थिक सर्वेक्षण भी आएगा, गौरतलब कि सीएम धामी इन दिनों लगातार बजट को आम जनता के अनुरूप बनाने के लिए जनसंवाद कर रहे है। धामी सरकार के बजट पर सभी की निगाहें हैं, विशेष बात यह है कि बजट पेश करने से पूर्व से लेकर आम जनता की राय जानी जा रही है।
राज्य का बजट सामान्य जनता का बजट बने इसके लिए नैनीताल के बाद देहरादून में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड धर्म और अध्यात्म का केंद्र है व राज्य की पारिस्थितिकी और आर्थिकी को साथ लेकर चलना है। उत्तराखंड आत्मनिर्भर तभी बनेगा जब हम सब अपने दायित्व को सही ढंग से निर्वहन करेंगे।