Fake notes going on in Chardham Yatra, tehri police’s big revelation.
देहरादूनर- उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई हैए ऐसे में चारधाम यात्रा मार्ग पर नकली नोटों की बड़ी खेप पकड़ी गई है। टिहरी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर बडी संख्या में जाली नोट चलाने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
(Chardham Yatraha)
एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत में लगातार सघन चैकिंग की जा रही थीए इसी क्रम बुधवार को थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग जाली नोट देकर खरीदारी कर रहे हैं । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये सघन चैकिंग कराई गई चैकिंग के दौरान तहसील चौक देवप्रयाग में कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस की चैकिंग को देखते हुये अपना वाहन तेजी से निकालने की कोशिश की जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन को जबरन रोककर उक्त वाहन में बैठे 04 व्यक्तियों एवं वाहन की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 200 रुपये के जाली नोट बरामद हुये।
आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वो लोग गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है तथा अलग.अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं। उन लोगों को यह पता चला कि चारधाम यात्रा चलने वाली है जिसमें भारी संख्या में यात्री आते है अतः हम लोग रुद्रप्रयाग तक गये थे जहां से हमने वापसी के दौरान कई जगह नकली चलाये थे।
- आरोपियों के नाम
- सचिन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम छपरा थाना राय जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष
- हितेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 22 वर्ष
- दीपक कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम छपरा बहादुरपुर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष
- मोहित पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 29 वर्ष