उत्तराखंड – टिहरी से दुखद घटना सामने आ रही है। जहां विकासखंड भिलंगना के साथी बूढ़ा केदार गांव में एक 16 साल के बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक बॉबी पांच बहनों का इकलौता भाई था। वही बॉबी के मौत की बात से परिजन सदमे में है। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय बॉर्बी करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया था जिसे ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलेश्वर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी देखे – आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
https://devbhoomisamiksha.com/on-the-occasion-of-amrit-mahotsav-of-independence-the-governor-participated-as-the-chief-guest-in-the-function-organized-at-pandit-ram-sumer-shukla-smriti-government-medical-college-campus/
तहसीलदार घनसाली महेशा का कहना है कि बॉबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और वह भी अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था बच्चे की मां मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण कर रही थी उधर चौरस की रहने वाली बुजुर्ग महिला का शव साली अलकनंदा नदी के पास मिला है महिला के परिजनों ने बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन आज शाम सब दिखाई देने पर एसडीआरएफ और रेगुलर पुलिस ने बुजुर्ग महिला का शव रेस्क्यू किया