आज सोमेश्वर (अल्मोड़ा) में “उज्याव” संस्था द्वारा आयोजित ‘दुसर कुमाउनी भाषा युवा सम्मेलन एवं युवा सम्मान समारोह– २०२५’ कार्यक्रम का आयोजन।
यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि यह उस जागृति का प्रतीक था जो आज के युवाओं के मन में अपनी भाषा और लोकसंस्कृति के प्रति गहराई से पनप रही है। युवाओं की पहल पर इस प्रकार का आयोजन न केवल सुखद अनुभूति प्रदान करता है, बल्कि यह एक शुभ संकेत भी देता है कि हमारी संस्कृति, परंपराएँ और लोकभाषाएँ अब संवेदनशील, सृजनशील और प्रतिबद्ध हाथों में सुरक्षित रूप से हस्तांतरित हो रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान कुमाउनी भाषा-संस्कृति पर सार्थक संवाद, विचारोत्तेजक वक्तव्य और युवा प्रतिभाओं के सम्मान ने पूरे वातावरण को ऊर्जावान बना दिया। यह देखकर मन प्रसन्न हुआ कि नई पीढ़ी अपने लोक, अपनी जड़ों और अपनी पहचान को लेकर कितनी सजग और गंभीर है।कार्यक्रम सुबह 9:00 से प्रारंभ हुआ छोलिया टीम के नृत्य के साथ सभी साहित्यकार और मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी बारात घर में पहुंचे।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ।
कार्यक्रम में कुमाऊं भर से 10 युवाओं को उज्याव कुमाउनी भाषा युवा सेवी सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।

1- पूजा पडियार – ऐपण कला क्षेत्र में
2- ज्योति भट्ट – कुमाउनी हास्य कलाकार
3- रितू लोहिया – बाल लोकगायिका
4- ज्योति परिहार – कुमाउनी हास्य कलाकार
5- दीक्षा उपाध्याय – ऐपण कला क्षेत्र में
6- अमन भारती – कुमाउनी लघु फिल्म कलाकार
7- गणेश बिष्ट – कुमाउनी हास्य कलाकार
8- चन्द्र शेखर टम्टा – कुमाउनी लोक गायक
9- भास्कर भौर्याल – युवा रंगकर्मी
10- त्रिलोक पहाड़ियां – कुमाउनी कवि/ हास्य कलाकार
कार्यक्रम में शकुनाखर, लोक गीत, कुमाउनी लोकनृत्य व कुमाउनी कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम में सोमेश्वर क्षेत्र के 15 प्रसिद्ध नागरिकों को सम्मानित किया गया।

“उज्याव” संस्था को इस उत्कृष्ट, प्रेरणादायी और सार्थक आयोजन के लिए हृदय से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।यह प्रयास आने वाले वर्षों में कुमाउनी भाषा और संस्कृति को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि शैलेंद्र दानू जी (अध्यक्ष वन्दे मातरम् ग्रुप) व चन्दन नयाल जी (पहाड़ पर्यावरण प्रेमी) अतिथि -पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता राधा बहन, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पहरू के सम्पादक डॉ. हयात सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार चारु तिवाड़ी “चारुदा”, साहित्यकार कपिलेश भोज आदि के साथ समय बिताते हुए बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दीपक सिंह भाकुनी व उनकी टीम ने काफ़ी मेहनत से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय कईं प्रतिभाशाली युवाओं से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।









